देवबंद (सहारनपुर)। मोहल्ला शाहरमजुद्दीन में छत पर खेल रही चार वर्षीय बालिका दो मंजिला मकान की छत से गिरकर घायल हो गई। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों से जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मीनाक्षी स्वरुप ने फिर किया एक्शन, सफाई नायक को किया पदावनत, दो सफाई कर्मियों का वेतन भी काटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला शाहरमजुद्दीन निवासी उस्मान की चार वर्षीय बेटी मरियम दो मंजिला मकान की छत पर खेल रही थी। इसी दौरान वह खेलते समय सड़क पर जा गिरी। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गई। अन्य बच्चों का शोर सुनकर परिजन दौड़कर बाहर पहुंचे और मरियम को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहां उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।अचानक हुई मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।