Monday, December 16, 2024

गाजियाबाद: महाकुंभ के दौरान जिले के 260 उद्योग रहेंगे बंद

गाजियाबाद। महाकुंभ 2025 को लेकर गाजियाबाद के 260 उद्योग 24 दिन तक बंद रहेंगे। इसके लिए प्रदूषण विभाग ने कमेटी बना दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस निर्णय से जिले के उद्योगों पर असर पड़ेगा। इन बंद उद्योगों की निगरानी के लिए कमेटी बनेगी।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘पुलिस वालों’ ने प्रिंसिपल को ठगा, पुलिस की वर्दी पहन कर घर पहुंचे थे दरोगा और सिपाही !

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन भी तैयारी में जुटा है। अलग-अलग स्नान पर गाजियाबाद के 260 उद्योग 24 दिन तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा पर शुरू हो जाएगा। जबकि पहला शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी को होगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश शासन महाकुंभ की तैयारी में जुट गए हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया

स्नान की अवधियों में बंद रहेंगे उद्योग

 

स्नान जिन अवधियों में होगा। उससे पहले चार-चार दिन तक उद्योग बंद रहेंगे। 24 दिन तक इकाइयों का संचालन पूरी तरह से बंद करने का रोस्टर अलग-अलग तिथि में बनाया है। खास यह है कि इन औद्योगिक इकाइयों का संचालन इस तरह से बंद किया गया है, जिससे पानी सहायक नदियों द्वारा गंगा तक न पहुंच सके।

 

मीनाक्षी स्वरुप ने फिर किया एक्शन, सफाई नायक को किया पदावनत, दो सफाई कर्मियों का वेतन भी काटा

 

इस बार महाकुंभ मेले के दौरान अगर किसी औद्योगिक इकाई से रंगीन व प्रदूषित उत्प्रवाह बाहर आया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन की टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया है। वह लगातार इसकी मॉनीटरिंग करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय