भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में जमा की जाएगी।
चौहान ने कल वीडियो संदेश जारी करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहनाओं ने जो आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया वो अद्भुत है। उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व स्नेह के लिए वे बहनोें के आभारी हैं। उनकी सदैव कोशिश रहेगी कि बहनों की जिंदगी में कोई कठिनाई न रहे।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे महिला सशक्तिकरण के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। फिर से 10 तारीख आ रही है। लाडली बहना योजना की राशि बहनों के खाते में फिर डाली जाएगी। इसे क्रमशः बढ़ाते बढ़ाते 3000 तक ले जाएंगे, यह संकल्प पूरा करेंगे।