शामली। जनपद की सदर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक की गाड़ी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चिकित्सा अधीक्षक की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलटते पलटते बच गई। गनीमत रही की हादसे में चिकित्सा अधीक्षक को कोई हानी नहीं हुई। आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। हालांकि इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई।
आपको बता दें सदर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राम निवास शुक्रवार को अपने सरकारी टाटा सुमो गाड़ी में सवार होकर एक स्कूल से बच्चों को प्रदूषण के प्रति जागरूक कर वापस सदर सीएचसी लौट रहे थे। जैसे ही चिकित्सा अधीक्षक की गाड़ी सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने चिकित्सा अधीक्षक की गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी।
जिसमें चिकित्सा अधीक्षक की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की सूझबूझ के चलते बीच सड़क से पलटने से बच गई। लेकिन गनीमत रही की चिकित्सा अधीक्षक को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। वही इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।