कानपुर। रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले शातिर युवक को आरपीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से टीम ने सात पर्सनल यूजर आईडी एवं कई टिकट,नगदी एवं लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है।
आरपीएफ उप निरीक्षक अमित द्विवेदी ने बताया कि विगत काफी दिनों से अवैध रूप से रेलवे का ई टिकट बनाकर धन उगाही करने की शिकायतें मिल रही थी। आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान कलेक्टर गंज स्थित श्याम वाटिका अपार्टमेंट में छापा मारा गया। जहां शातिर प्रतीक अग्रवाल को गिरफ्तार किया।
प्रतीक के कब्जे से 7 पर्सनल यूजर आईडी मिली और कई टिकट, नगदी और लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुआ है। प्रतीक अग्रवाल के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।