शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर स्थानीय निकायों के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।
शुक्रवार को दिए ज्ञापन में कहा कि उत्तर प्रदेश की समस्त स्थानीय निकायों में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इन संविदा सफाई कर्मचारियों को छठा व सातवां वेतन आयोग के द्वारा की गई वेतन वृद्धि का लाभ भी दिलाया जाए। कर्मचारियों की मृत्यु होने के उपरांत मृतक आश्रित के रूप में मृतक के परिवार में उसी की जगह रोजगार देकर समायोजित किया जाए।
प्रदेश स्थानीय निकायों में ठेके व्यवस्था में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए। समस्त विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को भरा जाये और उत्तर प्रदेश की जिला पंचायत विभागों में प्रत्येक गांव में पांच सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समाज से भर्ती किए जाये।
इस अवसर पर चौधरी राजवीर सिंह मुंडेट, अरविंद झंझोट, चौधरी कुंवर वीर सिंह, नंदू प्रसाद वाल्मीकि, ओमपाल सिंह प्रजापति, अरुण झंझोट, कुमारी काजल, विनोद पहिवाल, मुकेश कुमार, मनीष मौजूद रहे।