शामली। शुक्रवार को शहर के सैंट आरसी कावेंट स्कूल में संभागीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण कराई गई।
शुक्रवार को शहर के सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी वीरेंद्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी विनय तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई और पंपलेट वितरित किए गए।
एमएलसी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से सडक हादसों से बचा जा सकता है। युवा पीढी में हेलमेट न लगाने का क्रेच बना हुआ है, जो हादसों को बढावा देता है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राऐं प्रतिज्ञा ले कि वह यातायात के नियमों का पालन करेगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व पुलिस कर्मियों को सड़क सुरक्षा संबंधित दिलाई गई।इसके बाद अतिथियों द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर एआरटीओ रोहित राजपूत, सीओ सिटी श्याम सिंह, एआरएम अनिल कुमार शुक्ला, डा. अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।