शामली। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सहजयोग के संयोजन में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को कार्यशाला की अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द ने की।
योग कार्यशाला में विद्यालय के लगभग 1200 छात्रों एवं आचार्यो ने प्रतिभाग किया। योग प्रशिक्षिका अमिता कुमारी ने बताया कि आत्मसाक्षात्कार या आत्मज्ञान और मानवीय उत्थान सभी धर्मों का एकमात्र लक्ष्य है।
यह मानव विकास का अन्तिम चरण है। नियमित ध्यान धारणा से साधक परमशान्ति का अनुभव करता है। दैनिक जीवन में सहजयोग से स्मरण शक्ति का विकास होता है।
मानसिक तनाव, चिन्ता, भ्रम, डायबीटिज, हृदयविकार जैसे रोग ठीक हो जाते है। सहजयोग का जीवन में बडा ही महत्व है। जिसे हम सबको अपनाना चाहिए। इस अवसर पर नीटू कुमार, मोहर सिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, अंकुर कुमार, कुलदीप, अशोक सोम, सतेन्द्र कुमार, ब्रिजेश कुमार, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।