नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रवर्तन निदेशालय के समन पर पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होने पर आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के प्रवास के दौरान बुधवार को पत्रकारों से कहा कि जो लोग राजनीति में आने से पहले ईमानदारी की दुहाई देते थे। उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी आज सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी बन गई है। जिनके कई मंत्री जेल में हैं।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया जेल में हैं और अब मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की समन को बार बार नकार रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कुछ गड़बड़ है। दाल में कुछ काला है या तो पूरी दाल ही काली है।