शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय श्रम बन्धु समिति की बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर आवर्त निर्माण अधिष्ठानों के पंजीयन व सम्बन्धित अधिष्ठानों से सेस धनराशि वसूली एवं उसका उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2005 के निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं तथा श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं के निराकर आदि की समीक्षा एवं अनुश्रवण किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों से प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों का पंजीयन अंसगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत संचालित श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक संख्या में कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत श्रमिकों को मिलने वाली समस्त योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितलाभ दिलाये जाने हेतु विभाग में संचालित योजनाओं का जनपद में प्रचार-प्रसार व प्रत्येक तहसील दिवस में कैम्प लगाने व विकसित भारत यात्रा में भी कैम्प लगाने आदि माध्यमों से किये हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अचला पाण्डेय सहायक श्रमायुक्त,शामली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं व्यापार बंधु आदि मौजूद रहे।