शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बाइक से हाईस्कूल का पेपर देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना तिलहर क्षेत्र के गांव ढकिया परवेजपुर निवासी अभिषेक (16) हाईस्कूल का छात्र है और गोपालपुर में स्थित आदर्श राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल पढ़ता है। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और अभिषेक का सेंटर थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कॉलेज पर गया था। शनिवार सुबह अभिषेक अपने दोस्त गोपालपुर निवासी विपिन (18) के साथ बाइक से पेपर देने जा रहा था।
अजीजगंज में सत्यानन्द अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक और विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज पहुंचे घर वाले शव को देखकर रोने लगे। पुलिस ने दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर परिवार को शांत कराया है।