Sunday, February 23, 2025

नॉएडा में बाइक सवार बदमाशों ने तीन मोबाइल फोन लूटे, कार के शीशे तोड़कर लेपटॉप चुराये, टावर में भी हुई चोरी

नोएडा। नगर में आजकल चोरों के हौंसले काफी बुलंद होते जा रहे है। नॉएडा में बाइक सवार बदमाशों ने तीन मोबाइल फोन लूटे, लेपटॉप चुराया और मोबाइल टावर में भी हुई चोरी की घटना हुई है।

थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-71/72 चौराहे के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-113 के वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजकुमार चौहान ने बताया कि सेक्टर 71/72 चौराहे के पास से अज्ञात बदमाशों ने दीपेंद्र सिंह नामक युवक का कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के एच-ब्लॉक से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने प्रभाकर तिवारी का मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। इसके अलावा थाना सेक्टर-58 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन लूट लिया।

 

5 कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप व कीमती सामान चुराया

थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 5 कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप, नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि हिमांशु शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा तथा पवन माथुर ने थाना सेक्टर-113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इन लोगों ने अपनी-अपनी कारे अम्रपाली जोडियक मार्केट के पास खड़ी की थी। अज्ञात बदमाशों ने उनकी कारों का शीशा तोड़कर उनमें रखे लैपटॉप, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना के खुलासा करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। मालूम हो कि इससे एक सप्ताह पूर्व भी थाना क्षेत्र में खड़ी पांच कारों का शीशा तोड़कर चोरों ने लैपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लिया था। उस मामले का भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। इसके अलावा नोएडा के विभिन्न जगहों पर खड़ी कारों का शीशा तोड़कर चोरों ने लैपटाप और अन्य सामान चोरी किया है। विगत 15 दिनांे से नोएडा में कारों का शीशा तोड़कर चोरी करने की घटनाएं ताबड़तोड़ हो रही है।

मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण चोरी
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-44 स्थित मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात चोरों ने कीमती उपकरण आरआरयू चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि मिलाप सिंह ने थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-44 में स्थित विभिन्न मोबाइल फोन के टावरों से अज्ञात चोरों ने कीमती उपकरण आरआरयू चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 18 में लगे मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात चोरों ने कीमती आरआरयू उपकरण चोरी कर लिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सतपाल सिंह की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोटर लगी जूस की रेहड़ी चोरी
थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-18 से अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति की मोटर लगी रेहड़ी चोरी कर लिया। थाना प्रभारी सेक्टर-20 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित शाहिद खान की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय