शामली। शहर के दयानंद नगर की गली न 5 में अज्ञात चोरों ने नोएडा आईटी कंपनी में काम करने वाले ऑफिसर के घर के ताले तोड़कर 7 लाख रुपए की नगदी ,लाखो रूपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा मकान का ताला टूट देख शादी समारोह में शामिल होने मेरठ गए परिजनों को दी गई। भरी आबादी के बीच हुई चोरी की घटना को लेकर सनसनी फ़ैल गई। एसओजी, फॉरेंसिक टीम ने उच्च अधिकारियों के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित परिजनों से जानकारी ली।फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट्स इक्कठा किए।
आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंद नगर गली न 5 निवासी दीपक सेन नोएडा की आईटी कंपनी में कार्यरत है। मंगलवार को दीपक पूरे परिवार के साथ मेरठ स्तिथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। बुधवार की दोपहर पड़ोसी रॉबिन ने दीपक को जानकारी दी की मकान के ताले टूटे पड़े है और घर का सारा सामान भी अस्त व्यस्त है। दीपक तत्काल अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ शामली पहुंचे और देखा की घर के सभी कमरों, अलमारी, संदूको के ताले टूटे पड़े है और सारा सामान अस्त व्यस्त है। दीपक सेन के अनुसार चोरों द्वारा घर से लगभग 07 लाख रुपए की नगदी, जिनमे से दो लाख रुपए कोरी गड्डी के रूप में है व लगभग पंद्रह सोलह तोले सोने चांदी के जेवरात जिनमे गले की चैन, टॉप्स, अंगूठी, कंगन आदि सभी जेवरात चोरी कर लिए गए है। भरी आबादी के बीच हुई चोरी की घटना से मोहल्ले में सनसनी फ़ैल गई और सैकड़ों लोगो की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पाकर कोतवाली के एसएसआई के.पी सिंह,एसओजी टीम के प्रभारी राहुल सिसोदिया फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पीड़ित दीपक से घटनाक्रम की जानकारी ली। थाना कोतवाली के एसएसआई के.पी सिंह ने बताया की तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पीड़ित दीपक के अनुसार 12 फरवरी को छोटी बहन की शादी होनी है।दहेज में समान देने के लिए सोने चांदी के जेवरात व कोरे नोटो की गड्डी इकट्ठा की गई थी।घर से सभी प्रकार के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए है।
मोहल्ला दयानंद नगर में चोरी की घटना करने वाले चोरों को पहले से ही आभास था की दीपक के घर में आगामी दिनों में शादी होनी है जिसके लिए घर में समान जमा किया गया है और चोरों को यह भी जानकारी थी की दीपक मंगलवार को अपने परिवार के साथ मेरठ शादी समरोह में जा चुका है इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने पहले मकान के बाहरी दरवाजे का ताला तोड़ा और घटना को अंजाम दे डाला चोरी के बाद चोर तोड़े गए ताले को अपने साथ ले गए।गौरतलब है की दो दिन से रात्रि नौ बजे के बाद घना कोहरा भी चोरी किए जाने की घटना में सहायक सिद्ध हुआ है।