Thursday, January 23, 2025

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से पांच डिग्री कम है।

आईएमडी ने आगे कहा कि शनिवार को दिन के दौरान आसमान मुख्यतः साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेलिस्यस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञानी ने कहा, “सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत थी।”इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी की समग्र वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।

हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक निगरानी स्टेशन पर सुबह 9 बजे पीएम 2.5 का स्तर 427 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया और पीएम 10 का स्तर 421 पर पहुंच गया।

शून्य और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को ‘अच्छा’ माना जाता है। 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट में पीएम 2.5 का स्तर 323 यानी ‘बहुत खराब’ और पीएम 10 का स्तर 270 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!