भरतपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के मलारनाडूंगर क्षेत्र में भाड़ौती -मथुरा राजमार्ग पर बहतेड़ ईदगाह के पास एक पिकअप के पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई तथा 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
पिकअप में सवार सभी लोग गंगापुरसिटी में मिर्जापुर के एक ही परिवार के सदस्य बताए गए है जो बूंदी जिले के कोटखेड़ा से गोद भराई की रस्म कर कल रात को वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बहतेड़ ईदगाह के पास पिकअप पलट गई।
पुलिस ने घायलों को मलारनाडूंगर सीएचसी में भर्ती कराने के साथ दोनों मृतकाओं के शवों को सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया है। चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गंगापुरसिटी के हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।