Thursday, December 26, 2024

UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 6 IPS अफसर किए इधर से उधर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। देर शाम डीजीपी मुख्यालय की ओर से कुल 6 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। इन तबादलों के लिस्ट में मऊ, अमेठी और पीलीभीत के एसपी का नाम भी शामिल है।

 

 

इन तबादलों के तहत IPS अनूप सिंह को अमेठी के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। जबकि अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी को मऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक CBCID सुनीता सिंह को सेनानायक 37 वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी, मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को पीलीभीत, आगरा डीसीपी रवि कुमार को सेनानायक 11वीं पीएसी सीतापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कर्मिक अपर पुलिस महानिदेशक राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को तत्काल नई जगह पर पदभार ग्रहण कर रिपोर्ट करना होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय