Saturday, April 5, 2025

नोएडा में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में 5 नये व पूर्व में चिन्हित भू-माफिया पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में गुरूवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में नये 5 चिन्हित एवं पुर्व में चिन्हित भूमाफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

 

मुज़फ्फरनगर में कपिल देव की मांग पर 18 करोड़ की लागत के नालों को मिली मंजूरी, पहली किश्त जारी

 

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप भू-माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी पुराने भूमाफियाओं की स्कूटनी कर ले और नये भूमाफियाओं को चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी भूमाफियाओं के द्वारा अवैध निर्माण या भूमि पर कब्जे का प्रकरण संज्ञान में आता है, तो तत्काल एसडीएम, पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई  करें।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में दिव्यांग किशोरी से बलात्कार, रेप के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

 

 

बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि तहसील, प्राधिकरण एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।  उन्होंने भू-माफिया की समीक्षा करते हुए ग्राम सौहरखा जाहिदाबाद में ग्राम सभा की भूमि पर प्लाटिंग करने व भोले भाले लोगों को प्लाट बेचने वाले सक्रिय भू-माफिया बबलू पुत्र देवपाल, संदीप यादव पुत्र प्रेम सिंह, देवेन्द्र पुत्र डालचंद निवासी तिगरी, शेरपाल पुत्र लक्ष्मण निवासी बहलोलपुर, बिजेन्द्र पुत्र झगडू निवासी ग्राम हैवतपुर को भूमाफिया के रूप में चिह्नित करते हुए इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे भू-माफिया, जिनके विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही प्रस्तावित नहीं की गई है, उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई  करते हुए संबंधित अधिकारी रिपोर्ट उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें।

 

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, डिप्टी कलेक्टर विवेक भदोरिया, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र तथा तहसील, पुलिस एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय