Friday, January 24, 2025

आईपीएल 2024: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

बेंगलुरु। इंडियान प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हरा दिया है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा। मैच को जीतने के लिए आरसीबी को 46 रनों की जरूरत थी और उसके छह विकेट गिर चुके थे। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने इम्पैक्ट प्लेयरर महिपालल लोमरोर के साथ मिलकर टीम को चार गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दिला दी।

पंजाब की ओर से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान फाफ डुप्लेसीस (3 रन), कैमरून ग्रीन (3 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (3 रन) का विकेट जल्दी गिर गया। हालांकि विराट कोहली दूसरे छोर से लगातार रन बनाते रहे। इस बीच रजत पाटीदार (18 रन) और अनुज रावत (11) ने कोहली का थोड़ा साथ दिया। तभी कोहली भी 77 रन बनाकर आउट गए। उनके जाने के बाद आरसीबी को जीत के लिए 22 गेंदों में 47 रन की जरूरत थी। तब मैदान पर उतरे दिनेश कार्तिक और इम्पैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में ही 48 रन ठोक डाले और टीम को जीत दिला दी। कार्तिक ने 10 गेंदों में 28 रन और लोमरोर ने 8 गेंदों पर 17 रन बनाए। पंजाब के लिए कगीसो रबाडा और हरप्रीत बरार को दो-दो सफलता मिली। जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले. टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए। पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने 45 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 25 रन, जितेश शर्मा ने 27 और सैम करन ने 23 रन का योगदान दिया। जबकि आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने 20 रन ठोककर स्कोर को 176 तक पहुंचा दिया।शशांक ने 8 गेंदो में 21 रन बनाए। आरसीबी के लिए मो. सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जबकि यश दयाल और अलजारी जोसेफ को एक-एक सफलता मिली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!