Tuesday, May 28, 2024

मुजफ्फरनगर में कई अपराधियों को किया गया जिलाबदर

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। जिले में चुनाव के मद्देनजर न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन) द्वारा द्वारा कई अपराधियों को जिला बदर किया गया है।

जारी की गई सूची के मुताबिक सिखेड़ा निवासी उस्मान पुत्र इस्तकार, नगला निवासी महबूब पुत्र सोनू, हुसैनपुर कला निवासी तहसीन पुत्र यासीन, हडौली निवासी विकास पुत्र कंवरपाल, उपेंद्र पुत्र कंवरपाल, सहोजनी तगान निवासी विशाल पुत्र संत कुमार, शिकारपुर निवासी शादाब पुत्र बजर अली, आरिफ पुत्र अली मोहम्मद, मोहसिन पुत्र जिन्ना,  लुहसाना रोड बुढ़ाना निवासी उम्मीद पुत्र नफीस, लोई निवासी अयात पुत्र कुर्बान, फुगाना निवासी प्रवेश पुत्र रामशरण, खतौली निवासी वकील पुत्र नवाब,भोकरहेडी निवासी नसीम पुत्र नफीस व समीम पुत्र नफीस को जिला बदर किया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
51,314SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय