जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक की बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात करीब 11:30 बजे ट्रैक्टर चालक मिट्टी लादकर जा रहा था कि भगतगंज तिराहे पर सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक व चालक ट्रैक्टर में फंसकर काफी दूर तक घसीटता गया, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रैक्टर चालक घबराकर ट्रैक्टर से कूद कर भागने लगा, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए बोलेरो चालक भाग निकला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक विकास यादव उर्फ राजू यादव (40) व बाइक चालक संतोष सरोज (35) के रूप में हुई। बाइक सवार अपनी ससुराल रानीपुर थाना मड़ियाहू के लिए आ रहा था।