Sunday, June 16, 2024

मीरजापुर में ट्रक के धक्के से पलटी ट्रैक्टर ट्राली, नीचे दबकर चालक की मौत

मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव में विजयपुर-भारतगंज मार्ग पर शनिवार की भोर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आनें से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। उसके नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर नेवढ़िया गांव निवासी दिनेश कुमार (32) पुत्र कामता प्रसाद सरोज अपने ट्रैक्टर ट्राली पर भूसा लादकर कुशहां गांव स्थित अपनी बहन के यहां जा रहा था। बहन के घर से मात्र पांच सौ मीटर पहले विजयपुर-भारतगंज मार्ग पर तालाब मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर चालक उसके नीचे दब गया।

 

प्रभारी थानाध्यक्ष जिगना शैलेश कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकाला गया। पास के ही पीएचसी कुशहां में उसे ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर ट्राली पलटते ही ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय