गाजियाबाद। एमएमजी के गैर संचारी रोग विभाग में हेपेटाइटिस-सी की दवाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही है। पिछले तीन दिन से दवाएं खत्म हैं। लखनऊ इन दवाओं की मांग भेजी गई है। वहां भी दवाएं उपलब्ध न होने की बात कही जा रही है। मरीजों को या तो बाजार से खरीद कर दवाएं खानी पड़ रही हैं या कुछ मरीजों की दवाएं बीच में छूट रही हैं।
आईडीएसपी विभाग में हेपेटाइटिस बी और सी की दवाएं मरीजों को मुफ्त में दी जाती हैं। विभाग में 225 मरीजों का इलाज हो रहा है। जिनको दवाओं न मिलने से परेशानी हो रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि हेपेटाइटिस की दवाओं का कोर्स लगभग तीन महीने तक चलता है। दवाओं की कुछ किल्लत लगातार चल रही है। मांग भेजी गई है। फिलहाल लखनऊ में हेपेटाइटिस बीमारी के विषय में शुक्रवार को बैठक होगी, जिसमें दवाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया जाएगा।