मुजफ्फरनगर। करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू द्वारा गुर्जर और जाट समाज के विरुद्ध अपमानजनक और घृणित शब्दों का प्रयोग करने पर जाट समाज ने पुलिस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की तहरीर दी है।
राष्ट्रीय जाट महासभा के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में अनिल चौधरी, चेतन चौधरी, शुभम चौधरी, अमन बालियान आदि जाट समाज के युवाओं ने थाना सिविल लाइन में थानाध्यक्ष को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने जाट समाज को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि अम्मू ने गुर्जर और जाट समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनका डीएनए टेस्ट कराने पर पिता पड़ोसी होने जैसे कुछ आपत्तिजनक बयान दिए हैं, जिससे समाज में जातीय टकराव की संभावना बढ़ गई है। इन युवाओं ने करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।