देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव भायला में नहर के पुल के नीचे से एक महिला का शव बरामद हुआ है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस महिला की पहचान व घटना की जांच में लगी हुई है। देवबंद कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि देखने से लगता है कि मृतक महिला की उम्र 50 वर्ष के करीब होगी।
पुलिस ने महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला की मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।