मेरठ। जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाना है। इन अभियानों के मद्देनजर पहली ऑनलाइन प्रथम जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने संचारी रोग अभियान की रूपरेखा के बारे में सभी को बताया। संयुक्त निदेशक डॉ अशोक तालियान ने संचारी रोग अभियान में सहयोगी सभी विभागों के कार्यों एवं उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी दी। अन्त में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों के माइक्रो प्लान तैयार करें। साथ ही एक जुलाई से प्रतिदिन शाम साढ़े छह बजे अंतर विभागीय बैठक करते हुए प्रतिदिन किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक की जाए।