Monday, December 23, 2024

गाजियाबाद में बीजेपी नेता को पाकिस्तान से मिली धमकी,जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद। साहिबाबाद में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी और उनके बेटे को पाकिस्तान के नंंबर से धमकी मिली है। पार्षद रेखा गोस्वामी ने मामले में पुलिस को शिकायत दी है। शालीमार गार्डन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सर्विलांस लोकेशन की मदद से पुलिस फोन नंबर को ट्रेस कर रही है।

 

 

पार्षद रेखा गोस्वामी ने कहा कि  पौने बारह बजे उनके फोन पर अन्जान नंबर से कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वाला युवक पति मानसिंह गोस्वामी और बेटे कुशाग्र के बारे में बात कर रहा था। कॉलर ने उन्हें धमकी भरे में लहजे में पिता-पुत्र को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए कहा।

 

पार्षद का दावा है कि जिस नंबर से धमकी दी गई वह पाकिस्तान का है। उन्होंने शालीमार गार्डन पुलिस को फोन नंबर का स्क्रीनशॉट भी दिया है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय