गाजियाबाद। साहिबाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र की आंबेडकर कालोनी में रात 23 वर्षीय युवक का शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक बीमार था।
पुलिस ने बताया कि आंबेडकर कालोनी में लोकेश रहते हैं। उनका बेटा अर्जुन (23) मानसिक रूप से कमजोर था। वह नशा करता था। रात में वह खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद परिवार के सदस्य ने उसे किसी काम के लिए आवाज दी तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। शक होने पर किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गए तो अर्जुन का शव दुप्पटे से बंधा हुआ पंखे से लटका था।
[irp cats=”24”]
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारकर जांच की। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं। परिजनों ने बताया कि अर्जुन नशा करता था।