Sunday, April 6, 2025

सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर रेप का आरोप, मामला दर्ज”

सीतापुर। कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए रेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि सांसद ने शादी का झांसा और राजनैतिक लाभ देने का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह मामला सीतापुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में दर्ज हुआ है।

प्रयागराज में राकेश टिकैत ने संगम में किया स्नान,कहा-सरकार किसानों के प्रति उदासीन, योगी सरकार की तारीफ भी की

महिला ने 15 जनवरी को पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने बताया कि सांसद राकेश राठौर ने उसे झूठे वादों और झांसे में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का दावा है कि सांसद ने शादी करने और राजनैतिक लाभ दिलाने का वादा किया था, लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गए।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को फिर मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, यूपी सरकार ने किये आदेश जारी

 

प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। महिला की शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली में सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा भी प्रदान की है।

कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार

सीतापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रहे हैं। आरोपी सांसद से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है।

 

इस मामले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, मामला सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है।

 

पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय