शामली। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली पर विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण कक्ष में मौजूद गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण कार्ड चेक कर जानकारी ली गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित पाया गया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को चिकित्सालय में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिली तथा नियमित सफाई को लेकर निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जेएसवाई वार्ड,औषधि भंडार कक्ष, एवं ओपीडी कक्ष निरीक्षण किया गया औषधि भंडार में समस्त औषधि पूर्ण रूप से उपलब्ध पाई गई।
उद्घाटन के समय डॉक्टर संजय अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजकुमार सागर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी,डॉ रामनिवास चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।