मेरठ। आबूलेन स्थित आबू नाले में एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। बताया जाता है कि थार गाड़ी चालक स्कूटी सवार महिलाओं को बचाने के चक्कर में नाले में गिर गया। पुलिस के मुताबिक थार चालक और उसके साथी शराब के नशे में थे। जो कि पास में चाट बाजार में चाऊमीन खाने पहुंचे थे। मौके पर जुटी भीड़ ने नाले में गिरे दोनों लोगों को बाहर निकाला। मौके पर सदर बाजार पुलिस की पहुंची। पुलिस गाड़ी चालक को पूछताछ के लिए थाने ले आई।
मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के काठ का पुल पर तेज रफ्तार से आती थार गाड़ी अनियंत्रित होकर आबू नाले में गिर गई। थार सवार संजय नगर सिविल लाइन निवासी विकास राणा को लोगों ने किसी तरह से गाड़ी से बाहर निकाला। बताया जाता है कि विकास राणा नशे की हालत में था। नशे में तेज गति से थार गाड़ी चलाते हुए अनियंत्रित हुआ और नाले में गिर गया।
थार चालक विकास राणा ने बताया कि हादसा स्कूटी सवार दो युवतियों को बचाने के चक्कर में हुआ। पुलिस ने थार चालक विकास राणा को हिरासत में लिया है। थार को नाले से निकलवाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। हादसा रविवार की देर रात करीब 10 बजे के आसपास का बताया जाता है।