बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रशासन के सख्त रूख अपनाने के बाद इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आइएएमसी) अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां द्वारा 21 जुलाई को प्रस्तावितधर्मपरिवर्तन कर सामूहिक निकाह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
प्रशासन का सख्त रवैया देखते हुए आईएमसी ने मंगलवार देर रात विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम स्थगित करने संबंधी जानकारी दी।
हिंदुओं के पवित सावन के प्रारंभ होने के ठीक 1 दिन पहले यानी 21 जुलाई को आईएएमसी ने सामूहिक निकाह कार्यक्रम घोषित किया था। इसकी अनुमति जिला प्रशासन से मांगी गई थी। कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश अग्रवाल ने भी तीखा विरोध करते हुए कहा कि प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए था।
आईएएमसी नेता मौलाना तौकीर राजा हमेशा हिंदू त्योहारों पर विवादित कार्यक्रम करने और बयान देते आये हैं। राजेश अग्रवाल द्वारा विरोध प्रकट किए जाने पर प्रशासन हरकत नया में आया और अपने तेवर दिखाये। इसके बाद आईएएमसी ने अपना कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा कर दी।