शामली। जलालाबाद निवासी एक खेतीहार मजूदर ने पूर्व राजस्व निरीक्षक पर नवीन परती की भूमि पर पट्टा देने के नाम पर चार लाख 65 हजार रूपए की घूस लेने और पट्टा नही होने पर रकम वापस नही करने का आरोप लगाया है। मजदूर ने बताया कि पूर्व में की गई शिकायत पर पूर्व राजस्व निरीक्षक ने कुछ रकम लौटा दी है, जबकि करीब दो लाख रूपए की रकम उसपर अभी भी बाकि है।
गुरूवार को शामली कलेक्ट्रेट पर शिकायत करने पहुंचे जलालाबद के मोहल्ला खैरादियान निवासी हाजी वहीद खां ने डीएम से शिकायत की। उन्होंने बताया वह खेतीहार मजदूर है और पूर्व में उनके क्षेत्र में एक राजस्व निरीक्षक तैनात थे, जिन्होंने नवीन परती की भूमि पर पट्टा आवंटित करने के नाम पर उससे चार लाख 65 हजार रूपए की नकदी बतौर घूस ली थी, लेकिन 10 वर्ष होने के बावजूद भी जब उस पट्टा नही मिल पाया। इसके बाद उसने राजस्व निरीक्षक से नकदी वापस देने के लिए कहा, तो उसने झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी।
शिकायकर्ता ने बताया कि उसने पूर्व में भी पूर्व राजस्व निरीक्षक के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद आरोपी ने दो लाख 73 हजार रूपए की रकम लौटा दी थी, लेकिन एक लाख 92 हजार रूपए की रकम अभी भी बाकि है। शिकायकर्ता ने डीएम से आरोपी पूर्व राजस्व निरीक्षक से रकम दिलवाए जाने की मांग की है।