Friday, January 24, 2025

समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर व प्रमोद त्यागी को गाजियाबाद लोकसभा प्रभारी बनाया

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र प्रभारी बनाया गया है । कैराना लोकसभा सीट की प्रभारी विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन और पूर्व मंत्री प्रोफेसर सुधीर पंवार बनाए गए हैं। सहारनपुर लोकसभा सीट की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री संजय गर्ग को सौंपी  गई है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सूची जारी करते हुए वीर सिंह को गौतमबुद्धनगर, श्रीमती अनु टंडन को उन्नाव का प्रभारी बनाया है, जबकि रामजी लाल सुमन को आगरा, हाथरस व फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र प्रभारी बनाया गया है।

अवधेश प्रसाद को अयोध्या का प्रभारी बनाया गया है. रामअचल राजभर को अम्बेडकर नगर, घोसी, गाजीपुर, बलिया का प्रभारी बनाया है जबकि लालजी वर्मा को आजमगढ़, लालगंज सु., मछलीशहर सु. व जौनपुर का प्रभारी बनाया गया है।  राममूर्ति वर्मा को श्रावस्ती, गोंडा, राम प्रसाद चौधरी को बस्ती, राजा राम पाल को झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर, अकबरपुर रनिया को प्रभारी बनाया गया है।

लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद , सुनील सिंह , संतोष यादव इन तीन नेताओं को संतकबीर नगर का जिम्मा दिया गया है, शिव शंकर सिंह पटेल को बांदा, वीर पाल सिंह यादव को बरेली व पीलीभीत व अगम मौर्या को आंवला, देवेश शाक्य को एटा, अक्षय यादव को फिरोजाबाद व रमाशंकर विद्यार्थी राजभर को सलेमपुर का प्रभारी बनाया गया है। रामजी लाल सुमन को आगरा, हाथरस व फतेहपुर सीकरी का प्रभारी घोषित किया गया है।

इनके अलावा सपा ने 25 जिलाध्यक्ष भी घोषित किए है, इसमें एक ब्राह्मण, एक दलित, चार मुस्लिम हैं, बाकी अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं।  कुशवाहा, गूर्जर,पाल, प्रजापति, सैनी, निषाद बिरादरी को प्रतिनिधित्व दिया गया है।  दलित समाज से जाटव वर्ग को लिया गया है।

आगरा में आजाद सिंह जाटव, बांदा- मधुसूदन कुशवाहा,कानपुर ग्रामीण- मुनींद्र शुक्ला, जालौन- दीप राज गुर्जर, जौनपुर- अवधनाथ पाल, गाजीपुर- गोपाल यादव, संतकबीर नगर- अब्दुल कलाम, अम्बेडकर नगर- जंग बहादुर, महाराजगंज- विद्या सागर, महोबा- शोभा लाल, ललितपुर- नेपाल सिंह, बिजनौर- अनिल सिंह, बलिया- राजमंगल, बस्ती- महेंद्र नाथ, कुशीनगर- शुकरुल्लाह, अमरोहा मस्तराम इलाहाबाद गंगापार- अनिल यादव, मऊ- दूधनाथ ,कानपुर देहात- अरुण कुमार, इलाहाबाद जमुनापार- पप्पू लाल निषाद कासगंज- विक्रम सिंह, गौतमबुद्धनगर- सुधीर भाटी व उन्नाव- राजेश यादव  को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

कानपुर नगर में फजल महमूद महानगर अध्यक्ष, एटा में परवेज जुबेरी महासचिव, अमरोहा में चंद्र पाल सैनी जिला महासचिव घोषित किए गए हैं।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!