मीरापुर। रामराज पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसकी तीन साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गये बदमाशों से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमन्चे, जिन्दा व खोखा कारतूस, सरिया, बुलेरो पिकअप व नकदी बरामद की है।
रामराज थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि रामराज पुलिस देर रात जमालपुर नहर पुल पर पुलिस फोर्स के साथ चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वहां से एक बुलेरो पिकअप गुजरी जिसमें चार संदिग्ध युवक बैठे हुए थे, उन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई, तो एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों बदमाशों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की गोली लगने से बदमाश चौना उर्फ सलीम पुत्र शरीफ निवासी निराना थाना सिखेड़ा घायल हो गया, जिसके पास से एक तमन्चा 315 बोर का बोर व दो खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त नाजिम पुत्र इस्लाम निवासी सिखेड़ा से एक तमंचा 315 बोर तथा ०1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ, अभियुक्त राशिद पुत्र अहसान निवासी सिखेडा के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा अभियुक्त साहिल उर्फ भूरिया के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। बदमाशो से 472० रुपये, 19 सेंटरिंग प्लेट, 5० यूजेक, 5० बेस जेक, 12० कपलोक तथा करीब ०5 कुन्तल सरिया बरामद हुआ, घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी जानसठ भेजा गया। पुलिस ने सभी बदमाशों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।