गाजियाबाद। कई दिन से उल्टी-दस्त से बीमार 14 वर्षीय किशोर जाकिर हुसैन की इलाज के दौरान एमएमजी अस्पताल में मौत हो गई। जाकिर के मामा बर्क अली ने बताया कि वह मूल रूप से असम के रहने वाले हैं। भांजे को छह महीने पहले ही असम से ले आए थे। दो दिन पहले उसे उल्टी-दस्त हुई।
[irp cats=”24”]
इसके बाद कनावनी में ही डॉक्टर से दवाई ली थी। आराम नहीं हुआ तो मंगलवार को इमरजेंसी में ले जाकर भर्ती कराया था। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर हालात में मरीज को लाया गया था। इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई।