लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि थाने से कुछ कदम की दूरी पर ही बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
मामला गोमती नगर विस्तार का है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि गोमती नगर विस्तार से 200 मीटर दूर मकदूमपुर इलाके में एक बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम महावीर यादव बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक यूनिट की टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।