Wednesday, December 18, 2024

बीजेपी वाले अंबेडकर जी के ख़िलाफ़ है – राहुल गांधी

 

 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमित शाह की टिप्पणी की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया “जो लोग मनुस्मृति में विश्वास करते हैं, वे निश्चित रूप से अंबेडकर से असहमत होंगे। मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से तकलीफ बेशक होगी ही।”

 

मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि”अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है। इससे यह साबित हो गया है कि बीजेपी और आरएसएस संविधान के विरोधी हैं। संघ परिवार के लोग मनुस्मृति को लागू करना चाहते थे, लेकिन बाबा साहेब ने ऐसा नहीं होने दिया। यही वजह है कि उनके प्रति इतनी घृणा है।”

 

संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन

उन्होंने आगे कहा कि डॉ. अंबेडकर दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के लिए मसीहा हैं और हमेशा रहेंगे।

योगी सरकार ने पेश किया 17,865 करोड़ का अनुपूरक बजट

 

कांग्रेस ने भाजपा पर अंबेडकर और संविधान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए अमित शाह से सदन में माफी की मांग की। खड़गे ने कहा कि डॉ. अंबेडकर को अपमानित करने वाले बयान अस्वीकार्य हैं और भाजपा के असली विचारधारा को उजागर करते हैं।

 

भाजपा की ओर से अभी इस विवाद पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, अमित शाह के बयान का संदर्भ कांग्रेस की “अंबेडकर की विरासत का राजनीतिक लाभ उठाने” की ओर इशारा कर सकता है।

 

यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर की भूमिका को लेकर सभी पार्टियां चर्चा कर रही हैं। बाबा साहेब के विचारों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच पहले भी मतभेद देखने को मिले हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय