Monday, March 31, 2025

‘हिंदू नव वर्ष’, रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव, अंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाएगी दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली- दिल्ली सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर ‘हिन्दू नव वर्ष’ को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है। सरकार इसके साथ ही रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव, अंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाएगी। कला एवं संस्कृति मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि तो उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।

दिल्ली के अपोलो अस्पताल पर सुप्रीमकोर्ट की नज़र हुई टेढ़ी, लीज समाप्त होने ने बाद कैसे बढ़ी, दिए जांच के आदेश !

विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर एवं उनके कैलासा बैंड की संगीतमय प्रस्तुति भी होगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि यह नव वर्ष के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का पहला अवसर है, न केवल दिल्ली विधानसभा में बल्कि देश भर की किसी भी अन्य राज्य विधानसभा में।

दिल्ली सरकार- फिजिक्स वाला के बीच हुआ समझौता, सरकारी विद्यालयों के छात्रों को मिलेंगी मुफ्त कोचिंग

उन्होंने जोर देकर कहा, “ हिन्दू नव वर्ष केवल तिथि का परिवर्तन नहीं है बल्कि नवीन ऊर्जा और जीवन शक्ति का प्रतीक है। जैसे किसान अपने घरों में नयी फसलों का स्वागत करते हैं, यह त्योहार गहरे आर्थिक और सामाजिक महत्व रखता है, जो कृषि समुदाय का सम्मान करता है, जो हमेशा से हमारे राष्ट्र की रीढ़ रहा है। यह हमारी संस्कृति और सभ्यता का उत्साह के साथ जश्न मनाने का एक खुशी का अवसर है, जो उनके पुनरुत्थान को सुनिश्चित करता है और हम सभी के जीवन में नवीन ऊर्जा को बढ़ावा देता है। ”

नोएडा सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक होगा मेट्रो रेल का विस्तार, केंद्र सरकार ने किया परियोजना का मूल्यांकन

श्री मिश्रा ने कहा, “ यह पहली बार है जब दिल्ली सरकार ‘हिन्दू नव वर्ष’ को इतने व्यापक स्तर पर मना रही है। इस आयोजन की शुरुआत 30 मार्च को दिल्ली विधानसभा लॉन में एक भव्य कार्यक्रम से होगी, जिसमें संपूर्ण भवन को दीपों से सजाया जाएगा, ठीक उसी प्रकार जैसे दीपावली के अवसर पर किया जाता है।”

उन्होंने कहा कि नवरात्र का पहला दिन होने के कारण इस अवसर पर ‘फलाहार’ कार्यक्रम का भी आयोजन आगंतुकों के लिए किया गया है, जिसमें व्रत रखने वाले श्रद्धालु फलाहार कर व्रत का पारण कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त नवरात्र के दौरान ही दिल्ली सरकार पहली बार अन्य जगहों पर भी ‘फलाहार’ कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी, जिसमें व्रत रखने वाले श्रद्धालु फलाहार कर सकेंगे। यह आयोजन सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन आयोजित किए जायेंगे, जिसमें कन्या पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। गरीब एवं जरूरतमंद बालिकाओं को भोजन कराया जाएगा और देवी के नौ रूपों की विशेष पूजा अर्चना होगी।

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राम नवमी, हनुमान जन्मोत्सव और अम्बेडकर जयंती को भी भव्य स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, “ यह आयोजन भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, आगे भी हमारी सरकार संस्कृति जागरण के ऐसे कार्यक्रम आयोजन करती रहेगी..हम दिल्ली के सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार होने जा रहे ‘फलाहार पार्टी’ के शुभ अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें और इस सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाएं।”

गौरतलब है कि दिल्ली अपनी कला, संस्कृति और इतिहास के लिए जानी जाती है। इसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन दिल्ली सरकार भविष्य में भी करती रहेगी। दिल्ली के बजट में भी कला और संस्कृति पर विशेष ध्यान दिया गया है। दिल्ली सरकार की साहित्य कला परिषद ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रचनात्मक भूमिका निभाती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय