उन्नाव। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार को उन्नाव पहुंचे और किसान महापंचायत में शिरकत की। यह आयोजन शहर के नार्मल स्कूल मैदान में किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसान जुटे। टिकैत ने सरकार की कृषि नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि “पूंजीपतियों ने देश पर कब्जा कर लिया है, और अब रोटी भी बाजार की वस्तु बनने जा रही है।”
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने घोषित किए सीधी भर्ती-2022 के अंतिम चयन परिणाम
टिकैत ने कहा कि सरकार कृषि सुधारों के नाम पर किसान हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने किसानों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसान मजबूत रहेंगे तो सरकार झुकेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में नीतियां बना रही है, जिससे किसान, मजदूर और आम जनता को नुकसान हो रहा है।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
महापंचायत के दौरान जब उनसे इतिहास से जुड़े बयानों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। औरंगजेब को आक्रांता करार देते हुए उन्होंने सवाल किया कि उसकी कब्र भारत में क्यों है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “अगर उसकी कब्र को इतना दिखाना ही है तो उसे बीजेपी मुख्यालय में ले आओ और वहीं उसकी पूजा करो।” इसके विपरीत, टिकैत ने राणा सांगा को देश के इतिहास का एक महान योद्धा बताया और कहा कि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऐसे मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान असल समस्याओं से भटकाने की कोशिश कर रही है।
टिकैत ने कहा कि जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा, वे सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और किसानों के अन्य लम्बित मुद्दों को हल करने की मांग दोहराई। महापंचायत में कई स्थानीय किसान नेताओं ने भी अपने विचार रखे और किसानों से संगठित रहने की अपील की।