मेरठ। थाना देहली गेट क्षेत्र से जेवर बनाने के नाम पर 230 ग्राम सोना लेकर चंपत हुआ कथित ज्वैलरी कारीगर आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। 22 लाख रुपये के सोने की ठगी करने वाले इस शातिर को मेरठ पुलिस और सर्विलांस टीम ने हजार किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में लापता कोचिंग संचालक का शव गंग नहर में मिला, परिवार में छाया मातम
घटना का खुलासा एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने किया। पुलिस की टीम ने न सिर्फ आरोपी को पकड़ा, बल्कि उसके पास से करीब 179 ग्राम सोना भी बरामद किया है। आरोपी प्रोविर मंडल मेरठ के कागज़ी बाजार इलाके में एक दुकान पर काम करता था। पीड़ित दिलीप सिंह ने 230 ग्राम सोना उसे जेवर बनाने के लिए सौंपा। लेकिन न जेवर मिले, न सोना वापस आया। कुछ दिनों बाद प्रोविर मंडल फरार हो गया।
मुजफ्फरनगर: तितावी थाना क्षेत्र में हादसा, बाइक सवार मां, बेटी और बेटे की मौत
बात पुलिस तक पहुंची, मामला दर्ज हुआ और फिर शुरू हुई तलाश। एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम ने प्रोविर की लोकेशन ट्रेस की और आरमबाग (पश्चिम बंगाल) से उसे धर दबोचा। पूछताछ के बाद मेरठ और बंगाल, दोनों जगह छापेमारी हुई, जहां से 164 ग्राम सोना उसके बंगाल वाले घर से और 15.040 ग्राम सोना मेरठ वाले ठिकाने से बरामद हुआ।