Monday, April 21, 2025

मेरठ में पुलिस भर्ती परीक्षा कांड मामले में एसटीएफ ने दाखिल की चार्जशीट

मेरठ। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर आउट होने के मामले में मेरठ एसटीएफ ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। मेरठ एसटीएफ ने 900 पन्नों की चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल की है। एसटीएफ की तरफ से दाखिल चार्जशीट में 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

 

बता दें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर आउट मामले में मेरठ के कंकरखेड़ा थाना में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में मेरठ एसटीएफ ने कई गिरफ्तारियां की थीं। अब एसटीएफ ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। करीब चार महीने की जांच पड़ताल, आरोपियों से पूछताछ और मिले सबूतों के आधार पर चार्जशीट बनाकर दाखिल की गई है।

 

मेरठ एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में पहली चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई है। इनमें 18 आरोपियों के खिलाफ 900 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है। इन आरोपियों ने पेपर लीक कराया था। ये आरोपी अन्य प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी शामिल रहे हैं। इसकी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पेपर लीक मामले के आरोपियों की जड़े छह राज्यों में फैली हुई हैं।

यह भी पढ़ें :  ईडी का मेरठ में सरकारी ठेकेदार के घर छापा, लखनऊ तक हड़कंप
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय