गाजियाबाद। मुरादनगर के कनौजा गांव में कृषि भूमि दिलाने के नाम पर गाजियाबाद सदरपुर निवासी व्यक्ति से 48 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बैनामा की बात कहने पर पीड़ित के साथ मारपीट की गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि गाजियाबाद सदरपुर निवासी सचिन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि काफी समय पहले कनौजा गांव निवासी रामकिशन से कृषि भूमि का सौदा 49 लाख में तय हुआ था। सचिन कुमार ने भूमि खरीदने के लिए 48 लाख 80 हजार रुपये एग्रीमेंट पर दे दिए थे। बैनामा करने के दौरान बाकी रकम देने की बात तय हुई थी। छह माह बीतने के बाद भी आरोपियों ने बैनामा नहीं किया। इस बीच सचिन को पता चला कि जमीन का एग्रीमेंट किसी अन्य को कर रखा है। आरोप है कि 10 जुलाई को कनौजा गांव में सचिन को बुलाया गया, वहां विपक्षी का परिवार मौजूद था। आरोप है कि सभी ने मिलकर मारपीट की और लोहे की रॉड से सचिन पर हमला कर दिया।
सचिन ने पुलिस के अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कर ली गई है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।