Thursday, January 23, 2025

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की कार्यशाला का आयोजन

मेरठ।  आज लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज में जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के 11 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो द्वारा सभी से अधिक से अधिक सोलर रूफटॉप लगाये जाने का आह्वान किया गया।

 

ऊर्जा राज्यमंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एक करोड घरों पर रूफटॉप सोलर स्थापित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

उन्होंने कहा कि यह योजना एक तरफ विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर बनायेगी तो दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगी। उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों, विभागों से आह्वान किया कि लक्ष्य को हासिल करने तथा आमजनमानस को लाभान्वित करने हेतु पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें।

 

राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने योजना के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि एक करोड घरों पर रूफटॉप सोलर स्थापित किया जाये। प्रधानमंत्री जी की इसी दूर दृष्टि सोच के परिणाम स्वरूप वैश्विक स्तर पर सौर ऊर्जा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु योजना को लागू किया गया है।
इस संबंध में रूफटॉप सोलर पैनल के पैनल के लाभ एवं लगाये जाने के स्थान इत्यादि से संबंधित चलचित्र का प्रदर्शन किया गया।

 

इस अवसर पर सांसद अरूण गोविल, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, परियोजना प्रभारी यूपीनेडा प्रमोद भूषण शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, संबंधित अधिकारी तथा आमजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!