मेरठ। किठौर में मेरठ गढ़ मार्ग पर देर रात थाने के सामने रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवार कस्बा निवासी 25 वर्षीय मुन्नू पुत्र सुंदर की मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है।
रात करीब दस बजे मुन्नू थाने के सामने मवाना रोड से अपने घर की ओर बाइक से जा रहा तभी रोडवेज बस की टक्कर की टक्कर से उसकी मौत हो गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय पुलिस मवाना तिराहे पर चैकिंग कर रही थी।
परिजन मौके पर पहुुंचे लेकिन उन्होंने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। मुन्नू अविवाहित था और कारपेंटर का काम करता था। मुन्नू का बड़ा भाई विपिन बाइक मैकेनिक है।