गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को सेनेटरी और हार्डवेयर कंपनी के उप प्रबंधक रजत गुप्ता ने पूर्व ऑडिटर गौरव सिंह और अन्य के खिलाफ 19 लाख 77 हजार 704 रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उप प्रबंधक ने पुलिस को शिकायत दी कि गौरव सिंह को कंपनी की तरफ से लेखा विभाग में अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्हें 4 फरवरी 2019 से 29 जनवरी 2024 के बीच कंपनी के विभिन्न लेखा-जोखा को ऑडिट करना था। आरोप है कि गौरव सिंह ने अपनी ड्यूटी के दौरान फर्जी यात्रा और अलग-अलग मद में कंपनी के 19 लाख 77 हजार 704 रुपये अपनी पत्नी और अन्य लोगों के खाते में जमा कराकर धोखाधड़ी कर ली।
इसका पता चलने पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारी से जवाब तलब किया तो वह घबराकर बिना पूर्व सूचना के इस्तीफा देकर चले गए। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि कंपनी के दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।