Sunday, May 19, 2024

हरिद्वार से माता पिता को कावड़ में बिठाकर कलयुग के श्रवण कुमार पहुंचे शामली

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। जनपद की सड़कों पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्त कावड़ियो का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। जहां एक से बढ़कर एक शिव भक्त कांवरिया कावड़ लाने में कठिन से कठिन परिश्रम करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां दो भाई श्रवण कुमार की तरह कावड़ में अपने माता तारा व पिता शिव चरण को बैठा कर लाते हुए दिखाई दिए। जहां अनोखी कावड़ यात्रा को देखते ही लोग दोनों शिवभक्त भाइयों को कलयुग के श्रवण कुमार कहने से खुद नहीं रोक पाए।

दरअसल आपको बता दें कि जनपद में कावड़ यात्रा धूमधाम से चल रही है। जहां कैराना क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी दो भाई मोनू और श्रवण अपने माता पिता को कावड़ मैं बिठाकर हरिद्वार से सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करते हुए जनपद शामली में पहुंचे। जहां इस कावड़ यात्रा को ले जाने वाले शिवभक्त कावड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कुछ मनौती मांगी है जिसे वह बता नहीं सकते। उसी के लिए वह अपने माता पिता को हरिद्वार से श्रवण कुमार की तरह कावड़ में बिठा कर लाए हैं। जहां दोनों भाई बारी बारी से अपने माता-पिता को कावड़ में लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने करीब 4 जुलाई को हरिद्वार से कावड़ उठाई थी। जहां रास्ते में कोई दिक्कत किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई और सभी जगह कावड़ यात्रियों के लिए सभी तरह के इंतजाम दुरुस्त मिले हैं। जिनसे उनकी यात्रा काफी हद तक आसान हो पाई है। सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद भी कलयुग के श्रवण कुमारो के चेहरे पर किसी भी प्रकार की कोई थकान या परेशानी नजर नहीं आ रही थी। और उनका हौसला देखते ही बन रहा था। इस दौरान इस अनोखे कावड़ को देखने के लिए शहर में सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सभी लोग उन्हें कलयुग के श्रवण कुमार कहते हुए उनके माता पिता के प्रति भक्ति को नमन करते हुए नजर आए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय