गाजियाबाद। हिंदी के कवि कुमार विश्वास से फोन पर अज्ञात युवक ने गाली-गलौज और अभद्रता की। बताया जाता है कि शनिवार शाम युवक ने कुमार विश्वास को कॉल करके अचानक अभद्रता शुरू कर दी। उनके मैनेजर ने कॉलर से नाम पूछने का प्रयास किया तो उनसे भी अभद्रता की।
कवि के मैनेजर प्रवीण कुमार पांडे का कहना है कि कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम या किसी संगठन के बारे में नहीं बताया। इसके बाद कॉलर ने कवि कुमार विश्वास को प्रभु श्री राम की कथा करने पर धमकी दी।
मैनेजर के मुताबिक, अज्ञात युवक की कॉल आने के दौरान कवि कुमार विश्वास सिंगापुर में प्रभु श्री राम की कथा सुना रहे थे। इस मामले में मैनेजर की तरफ से इंदिरापुरम कोतवाली में फोन नंबर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि कवि कुमार विश्वास को फोन पर अभद्रता करने और धमकी देने की शिकायत मिली है। सर्विलांस की जांच में आया कि मुंबई के किसी युवक ने नशे में कवि को कॉल की थी। फिलहाल टीम उसकी लोकेशन को ट्रेस कर रही है।