गाजियाबाद। सांसद गाजियाबाद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) अतुल गर्ग की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दौरान जीडीए, नगर निगम, आवास विकास, विद्युत, वानिकी, कृषि, श्रम, प्रदूषण, राजस्व, गंगा समिति, हिण्डन नदी आदि पर विशेष रूप से वार्ता की गई। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा आवंटित फ्लैटों में अनेक प्रकार की शिकायतें आ रही हैं, जीडीए उपाध्यक्ष इसकी जांच करायें और पात्र लाभार्थी को मिलने वाले सुविधाएं उन्हें दिलायें। सांसद अतुल गर्ग ने जीडीए वीसी को इंदिरापुरम और नोएडा के बीच मेट्रो चलाने का प्रस्ताव बनाने का निर्देशित किया।
वायु-जल प्रदूषण पर लगे रोक
अध्यक्ष ने वायु-जल प्रदूषण एवं गंदगी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए इसके निस्तारण हेतु विस्तार से जानकारी ली। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बंध में अनेक फैक्ट्रियों के लगभग 2.5 करोड़ के चालान किए गये हैं और कुछ फैक्ट्रियां सीज कर दी गयी है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि जींस रंगाई फैक्ट्रियों द्वारा कलर और कैमिकल वाला गंदा जल डायरेक्ट भूगर्भ में डाला जा रहा है, जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि जल एवं भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ टीम बनाकर अभियान चलाया जाएं और सख्त से सख्त कार्यवाही की जायें।
महापौर ने बताया कि कूड़ा निस्तारण हेतु जल्द ही वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाया जा रहे हैं, जिससे की अधिकांश कूड़े का निस्तारण हो जायेगा। लोनी विधायक ने अवगत कराया कि लोनी क्षेत्र में कुछ जगहों पर रात्रि के समय तार जलाई जाती हैं जिसे रोकना आवश्यक है। बैठक में आदेश दिये गये कि उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायें।
खाली भवनों एवं हिण्डन सफाई का उठा मुद्दा
कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्वांचल भवन, उत्तरांचल भवन सहित जनपद में बने अनेक ऐसे भवन हैं जो सरकार द्वारा बनवाये गये हैं किन्तु अभी तक उनकी देख-रेख और संचालन का किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ है। इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता हैं, नहीं तो ये भवन ऐसे ही जर्जर हो जाएगें। मंत्री ने कहा कि हिण्डन नदी को साफ-स्वच्छ बनाने और सौन्दर्यकरण करने की आवश्कता है, जिस पर बैठक में अध्यक्ष की सहमति से निर्णय लिया गया कि महापौर महोदया हिण्डन नदी की स्वच्छता एवं सुन्दरता हेतु डीपीआर बनाये।
बैठक में राजकुमार सांगवान सांसद लोकसभा क्षेत्र बागपत, सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद एवं कैबिनेट मंत्री, सुनीता दयाल महापौर नगर निगम गाजियाबाद, डॉक्टर ममता त्यागी जिला पंचायत अध्यक्षा गाजियाबाद, अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, डॉक्टर मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर, महानगर अध्यक्ष भाजपा संजीव शर्मा, ब्लाक प्रमुख भोजपुर श्रीमती सुचेता सिंह, सौरभ जायसवाल (प्रतिनिधि राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप), जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सीडीओ अभिनव गोपाल, डीएफओ सुश्री ईशा तिवारी, बलिराम संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एडीसीपी क्राइम एवं डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित अन्य उपस्थिति रहे।