Wednesday, April 2, 2025

टीबी रोगियों के लिए नि-क्षय पोषण योजना के तहत सहायता राशि दोगुनी, अब मिलेंगे 500 से बढ़ाकर 1000 रुपए

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को टीबी उन्मूलन की नि-क्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी टीबी रोगियों के लिए मासिक सहायता मौजूदा 500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह करने की घोषणा की।

 

नड्डा ने यहां कहा कि सरकार ने सभी टीबी रोगियों के लिए पोषण सहायता के रूप में नि-क्षय पोषण योजना के लिए 1040 रुपए करोड़ के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दी है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के अंतर्गत नि-क्षय मित्र पहल के दायरे में टीबी रोगियों के परिवार के सदस्यों तक विस्तारित करने का भी निर्णय लिया है। इससे सभी टीबी रोगियों को अब नि-क्षय पोषण योजना के तहत 3,000 रुपए से 6,000 रुपये तक का पोषण सहयोग मिलेगा। एक वर्ष में सभी 25 लाख टीबी रोगियों को लाभ मिलेगा।

नड्डा ने कहा कि इस कदम से केंद्र सरकार पर लगभग 1,040 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिसे केंद्र और राज्यों के बीच 60-40 के आधार पर साझा किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से अब तक 1.13 करोड़ लाभार्थियों को 3,202 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय