मेरठ। शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर गए। रेल हादसा मेरठ सिटी स्टेशन और कैंट स्टेशन के बीच हुआ। जहां पर मालगाड़ी के डब्बे शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए। मेरठ में मालगाड़ी सुबह सिटी स्टेशन के पास रोहटा रोड फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे शंटिंग के दौरान डीरेल हुई।
मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरने के कारण अपलाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। इसके चलते सभी ट्रेनों को डाउन लाइन से निकाला जा रहा है।
रेल हादसे के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दिल्ली से सहारनपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को डाउनलाइन लाइन से निकाला जा रहा है। रेलवे अधिकारी घटना की जानकारी कर रहे हैं।